ऐसी हालत में मिली महिला डॉक्टर,देखकर दंग रह गई पुलिस
March 30, 2025,ग्वालियर-गजराराजा मेडिकल कॉलेज में डॉ. रेखा रघवंशी की बॉडी होस्टल में रेलिंग से लटकी मिली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जिले में एक महिला डॉक्टर के खुदकुशी का मामला सामने आया है.गजराराजा मेडिकल कॉलेज में डीम कर रही महिला डॉक्टर की बॉडी कॉलेज के ही होस्टल में रेलिंग से लटकी हुई मिली.मिली जानकारी के मुताबिक डॉ.रेखा रघवंशी न्योरोलॉजी में ओडीएम की पढ़ाई कर रही थी.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. फिर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया.
बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर गजराराजा मेडिकल कॉलेज के होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी.रविवार को उनकी बॉडी रेलिंग से फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. फिलहाल मामला खुदकुशी का ही माना जा रहा है. डॉ. रेखा रघवंशी गुना जिले की रहने वाली थी.
पुलिस कर रही मामले की जांच-डॉ.रेखा रघवंशी गजराराजा मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजी से ODM कर रही थी.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई.फिलहाल डॉक्टर के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.फिलहाल कॉलेज प्रबंधन ने डॉक्टर के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में न्यूरो की डॉ.रेखा रघुवंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली.अशोकनगर जिले की रहने वाली रेखा गजराराजा मेडकिल कॉलेज से MBBS और MD करने के बाद DM कर रही थी.देर रात हॉस्टल के वार्डन ने रेखा की मौत की खबर प्रशासन को दी.रेखा अपने कमरे में मृत पड़ी थी.बताया गया कि उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की है.सूचना मिलने पर कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर रेखा की शव को पोस्टमार्टम के लिए जयरोग्य अस्पताल के पीएम हाउस लाया गया.रिश्तेदार ने बताया कि रेखा की शादी तय हो चुकी थी.अगले साल फरवरी में उसकी शादी होने वाली थी.लेकिन हॉस्टल के अंदर रेखा ने खुदकुशी कर ली,इस पर संदेह जताया है.कंपू पुलिस ने जांच के लिए डॉक्टर रेखा रघुवंशी का फोन बरामद किया है.फोन की चैटिंग पीएम रिपोर्ट के आधार पर कंपू पुलिस इस मामले की जांच करेगी