हॉट मामी को देख पिघला भांजा,हौले से आया करीब,पूरी की हसरतें...मामा नजारा देख सन्न
March 30, 2025,उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक मामला सामने आया है,जहां एक जवान भांजा तब फिसल गया जब उसकी नजर अपनी मामी पर पड़ी.मामी को देखते ही जवान युवक को उनसे इश्क हो गया.वह उन्हें दिल दे बैठा और दोनों की प्रेम कहानी इतनी चर्म पर पहुंच गई कि उन्होंने सारी हदें पार कर दी.जब इस प्रेम प्रसंग की भनक महिला के पति को हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी.अब पति पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है. सगे भांजे के साथ रफूचक्कर-एक शख्स पुलिस के पास अपनी समस्या लेकर आया.शिकायत सुनने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई.शख्स का कहना है कि उसके 5 बच्चों की मां अपने सगे भांजे के साथ फरार हो गई है.बहुत ढूंढने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लग रहा.4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है. उसने आरोप लगाया है कि पुरुषों की कोई नहीं सुनता है. 5 बच्चों की मां को प्रेम रोग-चित्रकूट के परसौंजा गांव में एक 51 साल की महिला अपने सगे भांजे के साथ ही फरार हो गई.इसके कारण पति और महिला के 5 बच्चे काफी परेशान हैं. बताया जा रहा कि महिला घर से गहने और कैश लेकर भांजे के साथ फरार हो गई. यह है पूरा मामला-चित्रकूट के परसौंजा गांव में कविता नामकी 51 साल की महिला अपने सगे भांजे के साथ फरार हो गई. पत्नी गहने और कैश भी लेकर गई.इस कारण पति और महिला के 5 बच्चे परेशान हैं.पीड़ित पति परदेशी श्रीवास ने जब इस मामले को लेकर पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की,लेकिन पुलिस ने उस की सुनवाई नहीं की.उसका कहना है कि 4 दिन बीत गए हैं मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.पुरुषों की थाने में सुनवाई नहीं होती है.अगर मेरी पत्नी मेरे खिलाफ थाने गई होती तो पुलिस अभी तक मुझे जेल में बंद कर चुकी होती. सौरभ हत्याकांड की तरह मारने की कोशिश-पति ने आरोप लगाया है की मेरी पत्नी ने जहर देकर मुझे मारने का प्रयास किया,ताकि भांजे के साथ खुलेआम घर में रह सके.मगर,जब वह इस प्लान में फेल हो गई तो घर में रखे जेवरात,नगदी लेकर भाग गई.पीड़ित का कहना है की बेटी की शादी करना है और थोड़ा थोड़ा करके गहने बनाएं थे,लेकिन पत्नी सब कुछ लेकर चली गई.इस साल बड़ी बेटी की शादी करने वाला था.मगर,अब पत्नी की इस हरकत से सब खराब हो गया. पुलिसवाले नहीं सुन रहे शिकायत-उन्होंने बताया की रुपये 50 हजार घर में रखा हुआ था.वह भी ले गई.इसकी शिकायत उसने थाने में की,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बल्कि उसे डांटकर भगाया जा रहा है.बता दें,परदेशी दो बार पहाड़ी थाने शिकायत पत्र दिया, लेकिन FIR तक दर्ज नहीं की गई,जिसके चलते काफी परेशान है. शख्स ने बताया कि एक बार भांजे की तबियत खराब हो गई थी.तभी उसका घर आना जाना शुरू हो गया.इस दौरान मामी और भांजे में प्यार हो गया और हदें पार कर दी.