दोस्ती में मिला धोखा! चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप,एक आरोपी गिरफ्तार
01 Dec, 2024 मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक किशोरी ने 3 युवकों पर धोखे से ले जाकर कार में दुष्कर्म कर सुनसान रोड़ पर छोड़ने का आरोप लगाया है। अपहरण और गैंग रैप के इस मामले में चिमनगंज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी। पुलिस रिकॉर्ड अनुसार आगर रोड़ निवासी 16 वर्षीय किशोरी से अहमद नगर कॉलोनी निवासी साहिल,समीर और शकील के खिलाफ रेप का आरोप है।
किशोरी ने बताया कि समीर और साहिल से उसकी दोस्ती थी। दोनों उसे 3 दिन पहले बहला फुसलाकर घुमाने के बहाने कार से मंगलनाथ रोड़ ले गए और कार में रैप कर दिया। उनके साथ शाहिद भी था। आरोपियों ने पीड़िता को शनिवार को RD गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास छोड़ गए। किशोरी के बयान के बाद पुलिस ने मामले में साहिल को पकड़ लिया,लेकिन समीर और शाहिद अब तक गिरफ्त में नहीं आ सके। दरअसल किशोरी 28 नवंबर को लापता हो गई थी। काफी तलाशने पर भी किशोरी के नहीं मिलने पर परिजनों ने 29 नवंबर को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चिमनगंज थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था।
पुलिस उसे खोज रही थी इसी बीच 30 नवंबर को किशोरी परिजनों के साथ थाने पहुंची। SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि लौटने के बाद किशोरी ने दोस्तों पर धोखे से ले जाकर कार में रैप करने का आरोप लगाया। मामले में साहिल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रहे है। पीड़िता काफी सहमी हुई है। इसलिए अभी पूरी बात सामने नहीं आई है। सोमवार को पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।