प्रेमी अब्दुल्ला के साथ मिलकर विजय को उसकी बीवी ने ही मार डाला, सुलभ शौचालय के पास मिली थी लाश: 9 साल की बेटी ने खोला हत्या का राज
पुलिस ने विजय की 9 साल की बेटी सोनम से बात की तो मामले का खुलासा हो गया। सोनम ने बताया कि 1 नवंबर को उसकी मम्मी (रेखा) और अब्दुल्ला ने मिल कर विजय को खूब पीटा था। इसी दौरान रेखा और अब्दुल्ला ने विजय के मुँह पर तकिया रखकर उसका दम घोंट दिया। 3 दिसंबर 2024 हरियाणा के फरीदाबाद में 2 दिसंबर 2024 को विजय कुमार नामक एक युवक की लाश सुलभ शौचालय के पास मिली थी। पुलिस जाँच से पता चला है कि उसकी हत्या उसकी ही बीवी रेखा ने अपने प्रेमी अब्दुल्ला के साथ मिलकर की थी। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना फरीदाबाद के NIT नंबर 2 पुलिस चौकी क्षेत्र की है। यहाँ के शिवाजी पार्क क्षेत्र में विजय कुमार अपनी पत्नी रेखा और 3 बेटियों के साथ रहता था। उसके घर में अब्दुल्ला का आना-जाना था। इसी दौरान अब्दुल्ला और रेखा के बीच नजदीकी बढ़ गई। दोनों को विजय ने भी आपत्तिजनक हालत में देखा था। विजय ने रेखा को कई बार समझाया। उसे अब्दुल्ला से दूर रहने को कहता था। रेखा हर बार अपनी गलती मान लेती थी। लेकिन विजय के पीठ पीछे अब्दुल्ला से मिलना बंद नहीं किया। कुछ ही दिन पहले अचानक घर पहुँचे विजय ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसको लेकर विजय और रेखा के बीच झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद 2 नवंबर को अचानक से विजय की लाश एक सुलभ शौचालय के बाहर मिली। घर में विजय की तीनों बेटियाँ थी,लेकिन रेखा फरार थी। पुलिस ने विजय की 9 साल की बेटी सोनम से बात की तो मामले का खुलासा हो गया। सोनम ने बताया कि 1 नवंबर को उसकी मम्मी (रेखा) और अब्दुल्ला ने मिल कर विजय को खूब पीटा था। इसी दौरान रेखा और अब्दुल्ला ने विजय के मुँह पर तकिया रखकर उसका दम घोंट दिया। सोनम को यह सब देखते हुए रेखा ने पकड़ लिया था। इसके बाद उसे दूसरे कमरे में भेज दिया था। हत्या के बाद रेखा और अब्दुल्ला ने विजय के शव को पास के ही एक सुलभ शौचालय के पास फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के भाई बलवीर की तहरीर पर रेखा और अब्दुल्ला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मृतक के भाई बलवीर ने बताया कि विजय ने अपनी 25 लाख रुपयों की बीमा करवा रखी थी। बकौल बलवीर उसकी भाभी लालची थी और बीमा के इसी पैसे को हड़पने के लिए विजय की हत्या कर दी। विजय की तीनों बेटियों की देखभाल में खुद को असमर्थ बताते हुए बलवीर ने उन्हें बाल कल्याण समिति को सौंपने की माँग की है। विजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेखा और अब्दुल्ला की तलाश में पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।